प्रधानाचार्य का संदेश

B R Kalakoti Principal

B R Kalakoti, Principal, Govt Ashram Type School Betalghat Nainital

सम्मानित अभिभावकगण, प्रबुद्ध शिक्षकगण एवं प्रिय छात्रों आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता हो रही है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धत्ति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतालघाट, नैनीताल की वेबसाईट तैयार कर ली गयी है। मैं आभार प्रकट करता हूँ, समाज कल्याण निदेशक श्री आशीष भटगांई जिनके मार्ग निर्देशन में यह कार्य सम्भव हो सका है। मुझे खुशी है कि इस संस्था के प्रधानाचार्य पद के रूप में कार्य करने का सौभाग्य एवं सम्मान वर्ष 2008 से प्राप्त हुआ है, तब से निरन्तर संस्था के उत्थान हेतु शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर शैक्षणिक कार्य को उत्कृष्ट बनाये जाने हेतु प्रयासरत हैं। वर्ष 2012 से अद्यतन हाईस्कूल का परीक्षाफल सदैव उत्कृष्ट रहा है। अभी तक कुल 261 छात्रों में 173 प्रथम 83 द्वितीय तथा 05 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हो चुके हैं। वर्ष 2013, 2019 तथा 2023 में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षाफल रहने पर शिक्षा विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्तमान समय में अधिकतर चीजें कम्प्यूटरीकृत हो गयी हैं। वैश्विक दृष्टि से सूचना एवं प्रौद्योगिकी का क्षेत्र व्यापक हो गया है। फलस्वरूप लगभग सभी चीजें हाईटैक एवं डिजिटलाईज हो चुकी हैं। इसलिए समय के साथ तकनीकी व्यवस्था को अपनाना और भी अधिक जरूरी हो जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में इस संस्था की वेबसाईट तैयार कर तकनीकी सुविधाओं को छात्रों एवं अभिभावकों तक पहुँचाना संस्था का उत्तरदायित्व है, जिससे आम आदमी तक सभी जानकारियां सुलभता से प्राप्त हो सकें। छात्र-अभिभावक घर बैठे आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरना तथा काउंसिलिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तकनीकी साधनों से शैक्षणिक कार्यो को अधिक रोचक एवं उपयोगी बनाया जा सकता है तथा शिक्षकों के साथ समय-समय पर विचार-विमर्श कर छात्रों का चहुमुंखी विकास, रचनात्मक एवं सृजनात्मक शक्ति विकसित हो, इसके लिए शैक्षिक उन्नयन हेतु निरन्तर संघर्षरत हैं। शिक्षा ग्रहण करना मनुष्य के लिए अति आवश्यक है।